राजनीति की व्याख्या अगर परिभाषाओं की परिपाटी
पर की जाए तो जो परिभाषा सबसे सटीक है वह है- यह सामाजिक ढाँचा जिस तरीके से
संचालित होता है, वही राजनीति है। जाहिर है इसमें समाज की बेहतरी सबसे अहम है।
प्रतिनिधि लोकतंत्र उसी राजनीति का हिस्सा है। दरअसल राजनीतिक पार्टियाँ जब इस
सर्वमान्य प्रचलित परम्पराओं को तोड़कर राजनीति और सत्ता का इस्तेमाल निजी फायदे के
लिए करने लगते हैं, तब यह सवाल उठता है कि आखिर राजनीति का मतलब है क्या? और राजनीति का तमगा पहनकर
वर्तमान राजनेता जो कर रहे हैं, क्या वास्तव में वह राजनीति है? आम जनता के हित और
समाजसेवा की साधना लिए उजली टोपी पहन लेना अगर वास्तविक राजनीति होती तो शायद हम
भी सवाल न उठाते। लेकिन देश और समाज की बेहतरी के लिए जिस तरह के राजनीतिक संचालन
की ज़रूरत है, वह नहीं होती। वर्तमान सत्तालोलुप पार्टियां राजनीति का अपराधीकरण और
अपराधियों का राजनीतिकरण कर रही हैं। सिर्फ़ चुनाव जीतने को अपना मतलब और मकसद
समझने वाली राजनीतिक पार्टियाँ इसके लिए कोई भी तरीका अपनाने से नहीं चूकते। यहाँ उम्मीदवारों
की जीत मायने रखती है, उसका चरित्र नहीं। परिणामस्वरूप संसद और विधानसभाओं में ऐसे
लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है जो दबंग चरित्र के हैं। ऐसे लोग भी चुनाव जीत रहे
हैं जिनपर कई आपराधिक मामले दर्ज है। ज़ाहिर है अगर लोगों को राजनीति का मतलब समझ
में नहीं आ रहा है, और जिन्हें सामाजिक बहिष्कार मिलना चाहिए वो लोग जनप्रतिनिधि कहला
रहे हैं तो व्यवस्था में कहीं-न-कहीं ऐसी खामी है जिसकी पड़ताल ज़रुरी है। वो खामी
आखिर क्या है?
बहुदलीय प्रणाली पर आधारित वर्तमान भारतीय लोकतंत्र
जनहित की बात तो करता है लेकिन वह संविधान तक ही सीमित है। धरातल पर उसकी
वास्तविकता नहीं दिखती। वर्तमान चुनाव प्रणाली भी इसके लिए जिम्मेदार है। चुनाव
आयोग पैसों के लूट के खेल को रोकने में नाकाम है। नियम बनाना अलग बात है उसे अमल
में लाना अलग बात। खोखली हो चुकी इस व्यवस्था में सारा दोष चुनाव आयोग पर नहीं मढ़ा
जा सकता। नेता, पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ को खत्म करना होगा। हमारा समाज
भयमुक्त नहीं है। यहाँ लोगों पर पुलिस का उतना ही खौफ है जितना अपराधियों का। वोट
के बदले नोट जैसी सामाजिक बुराई राजनीति को हाशिए पर ले जाने के लिए सबसे ज्यादा
जिम्मेदार है। हमारा सिस्टम इसे रोक पाने
में पूरी तरह असफल है। चुनाव की घोषणा होते ही ये तत्व सक्रीय हो जाते हैं। आम
भोली, निरीह और अनपढ़ जनता अपने राजनीतिक अधिकारों के प्रति इतनी जागरूक नहीं है कि
वह समाज के इन तथाकथित हितसोचकों के कुत्सित प्रयास को समझ सके। दरअसल, शासक वर्ग भी
यह नहीं चाहता कि लोग जागरूक हों, क्योंकि अगर जनता जागरूक हो गई तो इनकी कुर्सी
खतरे में पड़ जायेगी। वर्तमान पूँजीवादी व्यवस्था भी इसके लिए जिम्मेदार है। यहाँ
हर चीज़ पर बाजार हावी है, और इस समाज को उसकी कीमत चाहिए होती है, जिसकी अदायगी
ईमान, इज्ज़त और ज़मीर को बेचकर भी करनी पड़ती है। पार्टियों के चुनाव घोषणा पत्र में
बेहतर समाज बनाने के तमाम वादे और दावे तो किये जाते हैं लेकिन चुनाव खत्म होने के
बाद सत्ता के सुख में ये सारी चीज़ें खत्म हो जाती हैं। इन सबके बीच पिसना पड़ता है
उस आम जनता को जिसके लिए ये सारे प्रपंच रचे जाते हैं। परेशान होता है वह आम आदमी
जिसकी तनख्वाह तो नहीं बढ़ती लेकिन ज़रूरत की चीज़ों के दाम ज़रूर बढते रहते हैं। सवाल है समाधान क्या हो?
दरअसल, सत्ता का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए हो और जनता के हित की तथाकथित राजनीतिक ढोंग भी रचा जाए, ये दोनों काम एक ही नाव पर सवार होकर अगर कोई पार्टी करना चाहती है तो समझना यह भी पड़ेगा कि आखिर इसके मायने क्या है? अगर राजनीति का मतलब सत्ता है तो जाहिर है कोई भी पार्टी इससे खुद को अलग कर नहीं रख पाएगी। लेकिन विकास की जिस लकीर को खींचने का दावा कर ये पार्टियाँ वोट माँगने जाती हैं उसमें आम आदमी फिट होता कहाँ है, यह भी बड़ा सवाल है?
यह विडंबना है कि आज़ादी के छह दशक बीत जाने के
बाद भी देश की जनता राजनीतिक रूप से पूरी तरह जागरूक नहीं हो पायी है। जिसका
नाजायज फायदा नेता उठाते हैं। इसलिए सवाल सिर्फ़ यही नहीं है कि स्थिति बदलेगी
कैसे, सवाल यह भी है कि उसे कैसे लोग बदलेंगे? इस व्यवस्था से फायदे में रह रहे
लोगों की तादाद भले ही ज्यादा न हो लेकिन इनके पास ताकत ज़रूर है। इसलिए ये लोग कभी
नहीं चाहेंगे कि ये हालात बदले। दूसरी तरफ़
पेट, परिवार और ज़िन्दगी की जद्दोजहद में पिसना मजदूरों की मज़बूरी है। इस मज़बूरी और
लाचारी के आलम में क्रांति की मशाल को जलाना मुश्किल ही नहीं कठिन भी है। हालाँकि
दुनिया का इतिहास इस बात की भी गवाही देता है कि शोले हमेशा राख में दबी
चिंगारियों से भडकते हैं। असंगठित होकर इस व्यवस्था के खिलाफ़ हममे से हर कोई
अपने-अपने तरीके से लड़ाई लड़ रहा है। ज़रूरत है उन्हें संगठित करने की। राजनीतिक
जागरूकता दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है।
आम जनता के मन में बनी नेताओं की नकारात्मक छवि
उनमे घृणा का भाव उत्पन्न करता है। एक सभ्य लोकतान्त्रिक व्यवस्था में ऐसी स्थिति
को कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता। चुनाव भी औपचारिकताओं तक सीमित रह गया है। एक
वोट देश की दशा और दिशा तय करेगा यह मनोभाव न तो मतदाता के मन में होता है न नेता
के मन में। भयाक्रांत यह समाज आखिर सही निर्णय लेगा तो कैसे?
हालाँकि हमारी सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि
हमने उम्मीद के दीये को कभी बुझने नहीं दिया। विपरीत परिस्थितियों में रास्ता
निकालने की कला हमें विरासत में मिली है लेकिन इससे पहले कि यह धैर्य अराजकता का
रूप ले ले हमें एक ठोस, गंभीर और सकारात्मक हल निकालने के प्रयास करने होंगे।
निश्चित ही यह ज़िम्मेदारी उनलोगों को लेनी पड़ेगी जिनका देश, समाज, और सियासत से
थोड़ा भी लगाव है।
आज के समय में राजनीति का अर्थ मात्र सत्ता पाना और अपने लोगों को बड़े बड़े पदों पर आसीन कर धन कमाना ही रह गया है...
ReplyDeleteखतरा हमें चीन पाक से नहीं,
ReplyDeleteहै केवल देश के अपने गद्दारों से !
दोषी है यक़ीनन सिस्टम हमारा,
भरा पड़ा जो घोटालो भ्रस्टाचारों से !
ड्राइविंग.लाइसेंस तक बनवा लें आतंकवादी,
हमारे देश की ही सरकारों से !
दुश्मन क्या वो नहीं अपने,मनसा ?
काम दुश्मन का आसान करें ,कलम के हथियारों से !
है असली जड़ इस सब के पीछे क्या ?
सोचा कभी हमने ? गहन विचारों से !
तीनों कोर्ट लाखों केसों से भरे पड़े,
सजा कब हो? लग जाते सालों इनके निपटारों से !
दे और ले लेता हर कोई रिशवत,
केवल बचने के लिए लम्बी लम्बी कतारों से !
जो नहीं लेते कभी रिशवत,
बहलाया जाता उन्हें त्योहारों में, उपहारों से !
कहतें हैं ,वो जाता ऊपर तक हिस्सा सिस्टम में,
साहब मजबूरी है,हम क्यों लें कुछ आप लाचारों से !
भूख ऊपरवालों में है या निचे,जाने क्या, आम आदमी,
पिसता तो हरहाल वो ही है लालच के इन गलियारों से !
आखिर होगा कब उदय सूर्य राम-राज्य का,
या ढका रहेगा हमेशा,भारत भ्रस्टाचार के अंधकारों से !
है हल कोई क्या? इस दलदल से निकलने का,
हाँ लड़े जंग एकजुट हो जनता, ले मदद मीडिया और अख़बारों से !
बना दबाव संसद में पास करवाए बिल स्टिंग-ओपरेशन का,
कर सके हरकोई बेनकाब उनको,भरते जेबें जो भ्रस्टाचारों से !
सजा,सिस्टम,कानून,सब बनाये जनता,
करवाए पालन नेता केवल उनको कानूनन अधिकारों से !
है जनता गर मालिक,हमारे सविधान के मुताबिक,
काम पर रखे,नेताओं को,छांट कर नयी या पुरानी सरकारों से !
विभाग अलग अलग सोपें केवल-जनता,नेताओं को,
कर वोटिंग टी.वी मीडिया,मशीन, sms या अख़बारों से !
हर आधार कार्ड पर मिले, हर भारतीय को केवल-केवल एक सिम,सरकार द्वारा ,
इस्तेमाल फ्री जिसका वो करे , सरकारी काम और वोट, वोटिंग हकियारों से !
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी चुने जनता-केवल ,
एक टी.वी चेनल,एक मोबाइल नंबर,एक-दिन,एक sms द्वारों से !
काम आ जाएगी फिर कांग्रेस की वो शानदार नीति, दें-मोबाइल हर गरीब को,
मनसा, बिजली और बांट दें -अनाज फालतू पड़ा गोदामों का ,
यक़ीनन बच जायेंगें हम,झंझट और सँभालने के खर्चे भारो" से!
सब पार्टियों का नाम ख़त्म कर , लड़े चुनाव नेता-खुद की छवि पर,
बेशुमार खर्चा,समय,पेट्रोल,जाली-वोट,सब बचेगा,
होगी वोटिंग अगर-केवल एस.एम्.एस द्वारों से !
राम भी नहीं जीत पाए लंका ,
साथ मिला नहीं जब तक कोई, दुश्मन के परिवारों से !
खतरा.हमें.चीन.पाक.से.नहीं,
है केवल देश के अपने गद्दारों से ! ......................गद्दारों.से! ....
मनसा.राम.आहूजा. (जीवन.मुकत.निशुल्क.विद्यालय.) 9872859677 ,9257323228
http://a2zmyindia.blogspot.in/
ईमेल- mansahuja@gmail.com
आपकी यह बेहतरीन रचना शुकरवार यानी 04/01/2013 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.com पर लिंक की जाएगी…
ReplyDeleteइस संदर्भ में आप के सुझाव का स्वागत है।
सूचनार्थ,
आपकी यह बेहतरीन रचना शुकरवार यानी 04/01/2013 को http://nayi-purani-halchal.blogspot.com पर लिंक की जाएगी…
इस संदर्भ में आप के सुझाव का स्वागत है।
सूचनार्थ,
बहुत अद्भुत अहसास...सुन्दर प्रस्तुति बहुत ही अच्छा लिखा आपने .बहुत ही सुन्दर रचना.बहुत बधाई आपको .
ReplyDeleteनेतायों को कुर्सी और पैसा के सिवाय कुछ दीखता नहीं :सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति
ReplyDeleteबहुत बहुत सुभकामनाएँ के साथ स्वागत है नई पोस्ट :"काश ! हम सभ्य न होते" http://kpk-vichar.blogspot.in